India's first Moon-Mars analog mission launched; Japan and European Union enter into a defense and security partnership | करेंट अफेयर्स 2 नवंबर: भारत का पहला मून-मार्स एनालॉग मिशन शुरू; जापान और यूरोपियन यूनियन में डिफेंस और सिक्योरिटी पार्टनरशिप हुई

India’s first Moon-Mars analog mission launched: भारत का पहला मून-मार्स एनालॉग मिशन शुरू

[ad_1]

India’s first Moon-Mars analog mission: भारत का पहला चंद्रमा और मंगल का एनालॉग मिशन शुरू हुआ। पीएम मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, ब्राजील में G-20 की बैठक में शामिल हुए। जापान और यूरोपियन यूनियन में रक्षा समझौता हुआ।

इसी तरह के आज के कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं…

नेशनल (NATIONAL)

1. भारत का पहला मार्स-मून एनालॉग मिशन शुरू हुआ: लद्दाख में शुरू हुए इस मिशन में ह्यूमन स्पेसफ्लाइट सेंटर, इसरो, एएकेके स्पेस स्टूडियो, लद्दाख यूनिवर्सिटी, आईआईटी बॉम्बे और लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद का सहयोग शामिल है। मिशन में स्पेस स्टेशन जैसा ही वातावरण और बाकी चीजें रखी गई हैं, जिससे बेस स्टेशन की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी।

मिशन के लिए 21 दिनों तक एक एस्ट्रोनॉट इसी कैप्सूल के अंदर रहेगा। (फोटो सोर्स- ISRO)

मिशन के लिए 21 दिनों तक एक एस्ट्रोनॉट इसी कैप्सूल के अंदर रहेगा। (फोटो सोर्स- ISRO)

  • लद्दाख में दिन का तापमान 15 से -10 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। समुद्र तल से 3500 मीटर की ऊंचाई पर हवा में समुद्र तल के मुकाबले 40% ऑक्सीजन रहती है।
  • मंगल और चंद्रमा से मिलते-जुलते वातावरण के चलते यह मिशन लद्दाख में शुरू किया गया है।
  • मिशन के तहत 21 दिन तक एएकेके स्पेस स्टूडियो का 1 एस्ट्रोनॉट मिशन के वातावरण के अंदर रहेगा।
  • मिशन के अंदर एनवायर्नमेंट मॉनिटरिंग सिस्टम, पानी से सब्जी उगाने की व्यवस्था और स्पेस जैसी ही लाइट्स की व्यवस्था की गई है।
  • इस क्षेत्र की रेतीली, चट्टानी मिट्टी मंगल ग्रह और चंद्रमा की मिट्टी से मिलती-जुलती है, इसलिए रोवर और दूसरे स्पेस के उपकरणों के इस्तेमाल पर रिसर्च हो सकेगी।
  • इसरो स्पेस में अपना बेस स्टेशन बनाना चाहता है। इस मिशन से वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद मिलेगी कि एस्ट्रोनॉट्स, रोबोटिक टूल्स और बाकी स्पेस की टेक्नोलॉजी स्पेस की चुनौतियों से कैसे निपटेगी।

2. संस्कृति मंत्रालय ने ‘अमृत परम्परा’ फेस्टिवल सीरीज शुरू की: दिल्ली में कर्तव्य पथ और द्वारका के सेंटर फॉर कल्चरल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (CCRT) में ये कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनका उद्देश्य कला और संस्कृति के जरिए देश में एकजुटता लाने का प्रयास करना है। लुप्त हो रही कलाओं और परंपराओं पर ध्यान देना भी इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। अमृत परंपरा सीरीज के तहत पहला कार्यक्रम ‘कावेरी मीट्स गंगा’ है, जो 2 से 5 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत उत्तर और दक्षिण भारत की नृत्य और गायन की परंपरा और शैलियों को दिखाया जाएगा।

अमृत परंपरा के तहत होने वाले कार्यक्रमों की लिस्ट।

अमृत परंपरा के तहत होने वाले कार्यक्रमों की लिस्ट।

  • ‘कावेरी मीट्स गंगा’ तमिलनाडु के प्रसिद्द मार्गाजी उत्सव के लिए श्रद्धा के प्रतीक जैसा है, जो कि तमिल कैलेंडर के मार्गाजी महीने के दौरान चेन्नई में आयोजित होता है।
  • कार्यक्रम में ब्रज क्षेत्र की गोवर्धन पूजा, आंध्र प्रदेश का कुचीपुड़ी नृत्य, भरतनाट्यम और केरल की पंचवाद्यम जैसी लोक कला का प्रदर्शन होगा।
  • बांसुरी वादक राकेश चौरसिया, सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान जैसे संगीतकार होंगे। रमा वैद्यनाथन और मीनाक्षी श्रीनिवासन जैसी भरतनाट्यम की कलाकार शामिल होंगी।
  • कार्यक्रम में विदेशी मामलों के मंत्री एस. जयशंकर मौजूद रहेंगे।

3. पीएम मोदी के प्रमुख सचिव ने ब्राजील में G-20 की बैठक में हिस्सा लिया: प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा के नेतृत्व में भारत के एक हाई डेलीगेशन ने G-20 के ‘डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप’ (DRRWG) की मीटिंग में हिस्सा लिया। 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2024 तक ब्राजील के बेलेम में यह बैठक हुई। आम सहमति से आपदाओं के खतरे को कम करने के लिए पहली मंत्रिस्तरीय घोषणा पर सहमति बनी।

माइक पर बोलते हुए पी.के. मिश्रा।

माइक पर बोलते हुए पी.के. मिश्रा।

  • G-20 देशों की भारतीय अध्यक्षता के दौरान DRRWG की 5 प्राथमिकताएं तय हुई थीं। पी.के. मिश्रा ने ब्राजील की मीटिंग में इन पर जोर दिया।
  • ‘आपदा प्रतिरोधी इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए गठबंधन’ यानी सीडीआरआई प्रधानमंत्री मोदी की पहल है। सीडीआरआई में 40 देश और 7 अंतरराष्ट्रीय संगठन सदस्य के तौर पर शामिल हैं।
  • पी.के. मिश्रा ने आपदा का खतरा कम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के बनाए सेंडई फ्रेमवर्क को लेकर भारत सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में बताया।
  • इस दौरान भारतीय प्रतिनिधि ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के मंत्रियों से भी मिले।
  • जापान, नॉर्वे, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया और जर्मनी जैसे देशों के मंत्रियों से भी भारत की द्विपक्षीय बैठकें हुईं।
  • G-20 की भारतीय अध्यक्षता के दौरान DRRWG इनिशिएटिव की शुरुआत हुई थी। अगले साल ब्राजील में G-20 की बैठक होनी है।

4. एयर मार्शल अजय अरोड़ा एयर ऑफिसर-इंचार्ज मेंटेनेंस बने: एयर मार्शल अजय कुमार अरोड़ा ने आज एयर ऑफिसर-इंचार्ज मेंटेनेंस का पद ग्रहण किया है। उनके पद ग्रहण का कार्यक्रम आज वायु सेना मुख्यालय में हुआ। अजय अरोड़ा ने पदभार ग्रहण करने के बाद नेशनल वॉर मेमोरियल पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

अजय अरोड़ा को सेना में अपनी सर्विस के लिए साल 2018 में विशिष्ट सेवा मेडल और इसी साल अति विशिष्ट सेवा मेडल भी मिल चुका है।

अजय अरोड़ा को सेना में अपनी सर्विस के लिए साल 2018 में विशिष्ट सेवा मेडल और इसी साल अति विशिष्ट सेवा मेडल भी मिल चुका है।

  • अजय अरोड़ा ने भारत के एयरफोर्स टेक्निकल कॉलेज और कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, सिकंदराबाद तथा अमेरिका के एयर कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से पढ़ाई की है।
  • अजय आईआईटी खड़गपुर से भी पढ़े हैं। इसके अलावा उनके पास यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे से डॉक्टरेट की डिग्री है।
  • अजय ने अगस्त 1986 में भारतीय वायुसेना की एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम में काम करना शुरू किया था।
  • इससे पहले तक अजय डायरेक्टर जनरल (एयरक्राफ्ट) के पद पर थे।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

5. जापान और यूरोपियन यूनियन में सिक्योरिटी और डिफेंस पार्टनरशिप हुई: टोक्यों में यूरोपियन यूनियन के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल और उनके जापानी समकक्ष ताकेशी इवाया ने इस साझेदारी की संयुक्त घोषणा की। बोरेल ने इसे ‘ऐतिहासिक और सही समय पर लिया गया निर्णय’ कहा। बोरेल ने कहा कि यह यूरोपियन यूनियन का किसी एशिया-पेसिफिक देश के साथ अपनी तरह का पहला समझौता है।

जोसेप बोरेल (बाएं) जापान के रक्षा मंत्री जेन नकातानी के साथ। (फोटो सोर्स- रॉयटर्स )

जोसेप बोरेल (बाएं) जापान के रक्षा मंत्री जेन नकातानी के साथ। (फोटो सोर्स- रॉयटर्स )

  • समझौते के तहत यूरोपियन यूनियन और जापान, जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज करेंगे, डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी सूचनाएं साझा करेंगे और स्पेस सिक्योरिटी जैसे कई दूसरे मुद्दों पर आपसी सहयोग से काम करेंगे।
  • बोरेल ने कहा है कि दोनों देशों के इलाके में मौजूदा खतरों को देखते हुए यह समझौता जरूरी है।
  • जापान, पड़ोसी देश चीन को अपने लिए सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती बताता है, क्योंकि चीन इलाके में अपनी सैन्य क्षमता लगातार बढ़ा रहा है।
  • बोरेल साउथ कोरिया भी जाएंगे, जहां उत्तर कोरिया से जुड़ी हुई चिंताओं पर बात होगी। अमेरिका का कहना है कि हजारों उत्तर कोरियाई सैनिक रूस में हैं जो यूक्रेन में जंग लड़ने के लिए तैयार हैं।
  • जापान 2027 तक अपने रखा बजट को अपनी GDP के 2% तक बढ़ाने जा रहा है। ताइवान और चीन के विवाद को लेकर जापान पर भी चीन की तरफ से सैन्य दबाव है।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

2 नवंबर का इतिहास: 1936 में आज ही के दिन ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) ने पहली बार अपने टेलीविजन चैनल पर प्रसारण शुरू किया था। तब इस टीवी चैनल का नामा बीबीसी टेलीविजन सर्विस रखा गया था। यह हाई रिजॉल्यूशन इमेज वाली दुनिया की पहली टेलीविजन सर्विस थी। चैनल पर पहले दिन कुछ म्यूजिशियन और एक म्यूजिकल कॉमेडी स्टार की परफॉरमेंस हुई थीं। हालांकि बीबीसी ने एक्सपेरिमेंट के तौर पर अपना ब्रॉडकास्ट 1929 से ही शुरू कर दिया था। बीबीसी के घरेलू टेलीविजन चैनल लाइसेंस फीस से चलते हैं। इन पर कोई कमर्शियल एडवर्टाइजमेंट नहीं दिखाए जाते।

लंदन के एलेक्जेंड्रा पैलेस में बीबीसी टेलीविजन की पहली शूटिंग हुई थी।

लंदन के एलेक्जेंड्रा पैलेस में बीबीसी टेलीविजन की पहली शूटिंग हुई थी।

  • 1949 में नीदरलैंड और इंडोनेशिया में हुए हेग समझौते के तहत नीदरलैंड ने अपने औपनिवेशिक शासन से इंडोनेशिया को स्वतंत्रता दी।
  • 1963 में दक्षिणी वियतनाम के राष्ट्रपति नो डिन डिएम की तख्तापलट के दौरान हत्या कर दी गई थी।
  • 1988 में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने वाले एक स्टूडेंट रॉबर्ट मोरिस ने प्रयोग के तौर पर एक ‘कंप्यूटर वर्म’ छोड़ा। दुनिया के इस पहले कंप्यूटर वायरस के चलते दुनिया के इंटरनेट वाले कुल कंप्यूटर का 10% यानी 6 हजार कंप्यूटर ठप कर दिए।
  • 2000 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहली बार एस्ट्रोनॉट्स मिशन पर पहुंचे। इस अभियान में अमेरिकी एस्ट्रोनॉट विलियम शेफर्ड और दो रूसी एस्ट्रोनॉट्स यूरी गिद्जेंको और सर्गेई क्रिकालेव शामिल थे।
  • 2020 में पिंकफोंग यूट्यूब चैनल का बेबी शार्क नाम का यूट्यूब वीडियो 7 बिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ यूट्यूब का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बना। यह आज भी मोस्ट व्यूड वीडियोज की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है।

करेंट अफेयर्स 1 नवंबर: भारतीय सैनिक युद्धाभ्यास के लिए अमेरिका, इंडोनेशिया पहुंचे; ड्रोन दीदी योजना के लिए 1261 करोड़ मंजूर

भारत के सैनिक इंडोनेशिया और अमेरिका के साथ युद्धाभ्यास करेंगे। पीएम मोदी की शुरू की गई ड्रोन दीदी योजना के लिए गाइडलाइन जारी हुईं। लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में भारतीय सेना की गश्त शुरू हुई। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]

Source link

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *